बीकानेर खाटू श्याम मंदिर के महासचिव पद परिवर्तन पर रोक, भसीन का दायित्व बरकरार
बीकानेर। खाटू श्याम मंदिर मामले में देवस्थान विभाग का वर्तमान कमेटी द्वारा असंवैधानिक तरीके से महासचिव सुरेश चंद्र भसीन को हटाकर सुरेशचंद्र अग्रवाल को नया महासचिव बनाया गया था। देवस्थान विभाग द्वारा इस फैसले पर रोक लगा दी गई है और जब तक देवस्थान विभाग द्वारा इस पर कोई फैसला जारी नहीं हो जाता तब तक सुरेश अग्रवाल किसी भी तरह का बैंक के साथ लेनदेन नहीं कर पाएंगे और पहले विधिक प्रक्रिया से निर्वाचित सुरेश भसीन ही महासचिव के पद पर कार्य करते रहेंगे।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा इससे पूर्व एक आदेश खाटू श्याम मंदिर के खाता संचालित करने वाले गंगाशहर की एसबीआई बैंक को भी एक आदेश जारी कर श्याम मंदिर के रुपए निकालने पर रोक लगा दी गई थी। इस आदेश में कहा गया कि केवल पानी बिजली के बिल और आवश्यक कर्मचारियों की सैलरी के अलावा किसी प्रकार के आहरण पर रोक लगाने के आदेश दिए गए। इसके बाद कल दिए गए आदेश में सुरेशचंद्र अग्रवाल को महासचिव न मानते हुए सुरेश भसीन को महासचिव बने रहने के आदेश दिए गए हैं। उक्त आदेश देव स्थान विभाग सहायक आयुक्त गौरव सोनी द्वारा जारी किया गया है।