बीकानेर के इस बैंक मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बीकानेर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक ब्रांच के एक अकाउंट से करीब सात लाख रुपए निकल गए और अकाउंट होल्डर को पता ही नहीं चला। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में अब बैंक मैनेजर के साथ ही ई मित्र संचालक के खिलाफ एफआईआर करवाई गई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मामले की जांच कर रहे हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह ने बताया कि उदासर के मेघवालों के मोहल्ले में रहने वाले कश्मीरा राम ने धोखाधड़ी की एफआईआर दी है।
कश्मीरा राम ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उसने दस हजार रुपए अपने खाते से निकलवाए थे। ये राशि उसने उदासर आर्मी गेट के सामने स्थित ई मित्र से निकलवाई थी। ई मित्र संचालक नरेंद्र सिंह और श्याम सुंदर ने ये रुपए निकलवाए थे। इसके करीब एक महीने बाद वो खाते से फिर रुपए निकलवाने के लिए गया तो पता चला कि खाते का बैलेंस तो शून्य है। इस पर उसने बैंक मैनेजर से बात की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
अब कश्मीरा राम ने एफआईआर दी है कि एसबीआई बैंक के मैनेजर ई मित्र संचालक नरेंद्र सिंह और श्याम सुंदर ने धोखाधड़ी करके उसके खाते से छह लाख 97 हजार 822 रुपए 35 पैसे निकाल लिए। ये रुपए 20 जनवरी से 20 फरवरी के बीच निकाले गए हैं। कभी 20 तो कभी 40 हजार रुपए करके ये रुपए खाते से निकले हैं। पुलिस अब उन खातों की जांच हर रही है, जिसमें ये रुपए जमा हुए हैं।