बीकानेर में जुआरियों पर आईजी की सख्ती, 11 कैसिनों जब्त
जिला पुलिस और डीएसटी टीम ने सोमवार को सर्वोदय बस्ती में छापामारी कर टैक्सी स्टाफ स्टैंड के पास संचालित कैसिनो से ग्यारह ट्रोमा कैसिनो मशीनें जब्त कर ली। पुलिस ने मौके बाधा से कैसिनो संचालक महबूब कोहरी को भी गिरफ्तार कर लिया। आईजी ओम प्रकाश के थाने निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में मौके से चार मोबाइल, क्यू आर कोड, करीब 23 सौ रुपए नकद जब्त करने के साथ ही मौके से आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आईजी ओम प्रकाश ने नयाशहर थाने के बीट कांस्टेबल बद्री मीणा की निगरानी में कमी फ्तार मानते हुए उसे निलंबित कर दिया। कार्रवाई में एडिशन एसपी दीपक शर्मा, डीएसटी रात्री प्रभारी मनोज शर्मा, एसआई भंवर लाल तथा लोगों हेड कांस्टेबल नानूराम गोदारा सहित पुलिस का जाब्ता मौजूद था। आईजी ओम प्रकाश पासवान के निर्देशन में सोमवार को कैसिनो संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले पुलिस की स्पेशल टीम की कैसिनो संचालक पर लंबे समय से नजर थी। सोमवार को उसने कैसिनो संचालन के दौरान कैसिनो को चारों तरफ से घेर लिया। कार्रवाई देख सर्वोदय बस्ती में एकबारगी हड़कंप मच गया।
कैसिनो संचालक पर की गई कार्रवाई के दौरान आईजी द्वारा बनाई गई स्पेशल पुलिस टीम ने सर्वोदय बस्ती में सट्टा पर्ची के आरोप में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो मोबाइल और एक 8813 रुपए नकद बरामद किए गए।