बीकानेर आईजी ओमप्रकाश डीजी डिस्क से सम्मानित
गैंगस्टरों के खिलाफ जबरदस्त एक्शन और साइबर क्लीन जैसे नवाचार किए
बीकानेर। बीकानेर रैंज आईजी ओमप्रकाश पासवान को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली के डीजी बालाजी श्रीवास्तव द्वारा प्रशस्ति डिस्क एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ब्यूरो ऑफ़ पुलिस रिसर्च एंड डवलपमेंट मुख्यालय पर समारोह में पासवान का सम्मान हुआ।
आरपीए के डिप्टी डायरेक्टर के तौर भी ओमप्रकाश पासवान का काम प्रभावी रहा था। उस वक्त आरपीए को देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस एकेडमी का अवार्ड मिला था। आपको बता दें साइबर क्लीन, पुलिस पब्लिक पंचायत, नकली नोटों और गैंगस्टरों के खिलाफ आईजी ओमप्रकाश का जबरदस्त एक्शन रहा है।