बीकानेर मंडल रेलवे : 10 मार्च से शुरू होगा डीपीएल-टी20, खेलेंगी 12 टीमें
बीकानेर। क्रिकेट के प्रति लगाव को देखते हुए प्रथम बार बीकानेर मंडल (रेलवे) की तरफ एक 20-20 क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है, जिसे डीआरएम प्रिमियर लीग (डीपीएल)-टी20 नाम दिया जा रहा है। मंडल खेलकूद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह बारहट ने बताया कि टूर्नामेंट की शुरुआत 10 मार्च-2024 से होगी एवं इसका फाइनल 17 मार्च-2024 तक खेला जायेगा। टूर्नामेंट के समस्त मैच रेलवे स्पोटर््स कॉम्पलेक्स में खेले जाएंगे। बीकानेर मंडल स्पोर्टस एसोसियेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा एवं बीकाजी ग्रुप द्वारा प्रायोजित किया जायेगा।
इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें भाग लेगी जिसकी एन्ट्री फीस 11 हजार रूपये प्रति टीम होगी। टूर्नामेंट लीग आधार पर खेला जायेगा। फाइनल विजेता टीम को 51000/- एवं उपविजेता टीम को 31000/- व ट्रॉफी प्रदान की जायेगी। टुर्नामेंट में कुल 15 मेच खेले जायेगें। टुर्नामेंट का लाइव प्रसारण यू-ट्यूब पर भी किया जायेगा। प्रत्येक लीग मैच में सवर्श्रेष्ठ रहे खिलाडी को मेन ऑफ द मैच के रूप में 1100/- रूपये का नगद पुरस्कार एवं ट्राफी प्रदान की जायेगी। साथ ही टुर्नामेंट की समाप्ति पर प्लेयर ऑफ दी टुर्नामेंट, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का भी पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।