बीकानेर क्राइम चार बड़ी खबरे
फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज
बीकानेर। गुरुवार को कोतवाली न देने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप पुत्र रामचन्द् ‘जाति पंजाबी उम्र 40 वर्ष पंजाबियों की गली पुलिस थाना सिटी कोतवाली के पीछे ने फोन पर फिरोती मांगने व न देने पर जान से मारने कि धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी कोटगेट सब्जी मंडी में एक फल की दुकान है तथा उसकी दुकान से कुछ दूरी पर ही आवेश खान पुत्र गुलाम मुस्तफा नाम का एक व्यक्ति रहता है वह मंडी के आस-पास आये दिन लडाई झगडे व उपद्रव मचाता रहता है।
प्रार्थी ने आरोप लगाए हैं कि आवेश खान ने वाट्सएप से पिछले 15-20 दिनों से कॉल करता आ रहा है और अपना नाम बताता है और कहता है कि अगर शहर में रहना है। तो पांच लाख रूपये रोकड़ी मेरे अड्डे पर पहुंचा दो और नही पहुचाया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 387, 506 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच नरेन्द्र कुमार एसआई (पी) को सौंपी गई है
विवाहिता को निकाली गालियां, तेजाब डालकर जलाने की दी धमकी
बीकानेर सुजानदेसर की गंगा रेजिडेंसी के एक फ्लैट में किराए पर रहने वाली विवाहिता को गालियां निकालने एवं तेजाब डाल कर जलाने की धमकी देने का मामला गंगाशहर थाने में दर्ज कराया गया है। पीडि़त ने अपने जेठ पर आरोप लगाया है। काने, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू नों में कर दी है। गंगाशहर एसएचओ नवनीत सिंह ने बताया कि गंगा रेजिडेंसी के फ्लैट नंबर ई-सात में रहने वाली विवाहिता मुस्कान सोनी पत्नी शांतिलाल उपाध्याय ने रिपोर्ट में बताया कि उसका जेठ रविन्द्र उपाध्याय उसके और उसके पति के साथ पारिवारिक रंजिश रखता है।
27 फरवरी की रात रविन्द्र उपाध्याय शराब के नशे में धुत होकर आया। आरोपी ने फ्लैट के गेट पर लातें मारी, गालियां निकाली और धमकी देते हुए कहा कि तेरे ऊपर तेजाब डाल कर जता दूंगा। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार उसके साथ अभद्रता कर चुका है।
घर में घूस कर महिलाओं व बुजुर्ग पर किया हमला
बीकानेर शहर में अपराधी बेखौफ हो रहे हैं। ताजा मामला गंगाशहर व थाना क्षेत्र के नायकों के मोहल्ले का है। जहां कुछ लोगों ने घर में घुसकर ! महिलाओं व बुजुर्ग के साथ मारपीट की। इस संबंध में संदीप पंवार पुत्र किशनलाल नाई की ओर से गंगाशहर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। गंगाशहर पुलिस के अनुसार, पीडि़त नेबताया कि 25 फरवरी की दोपहर करीब एक बजे उसके ताऊ की लड़का शांतिलाल व उसका मामा ज्ञानाराम नाई 20-25 व्यक्तियों को लेकर घर पर आए। उक्त लोगों ने घर में महिलाओं के साथ अभद्रता व मारपीट की। बीमार पिता बीच-बचाव करने आए, तो उनके साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने पीडि़त के छोटे भाई प्रदीप के बारे में पूछताछ की। जब प्रदीप घर पहुंचा, तो उसके साथ भी मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। बाद में शोर-शराबा सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए, तब आरोपी भाग छूटे।
कोटगेट और जेएनवी पुलिस ने पकड़े नकबजन
बीकानेर। शहर के चोरियों की वारदाते लगातार बढ़ रही है। सूरसागर के पास करणी माता मंदिर से गया। उधर, जयनारायण व्यास कॉलोनी और कोटगेट पुलिस ने पांच नकबजनों को पकड़ा है, जिनसे आधा दर्जन से अधिक चोरियों के खुलने की उम्मीद है। जयनारायण व्यास कॉलोनी में चोरी। एएससी हरीशंकर के नेतृत्व में ओम प्रकाश मनमंदिर रोड पर कबाड़ी की दुकान में 26 फरवरी की रात चोरी हुई थी। अज्ञात चोर 50 हजार रुपए व अन्य सामान चोरी कर ले गए। कबाड़ी कानूराम ने पुलिस थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस ने इस संबंध में शिवबाड़ी निवासी 23 वर्षीय आकाश पुत्र अशोक और 19 वर्षीय करण पुत्र ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया है।
एसएचओ महावीर बिश्नोई ने बताया कि दोनों युवक नशे के आदी हैं। फटे पुराने कपड़ों में दिन में रैकी करते हैं और रात को एएसआई, रोहिताश भारी, दीपक यादव, सूर्य प्रकाश, मोहनाल, राजेंद्र सिंह, देबूराम ने दोनों चोरों को पकडऩे में भूमिका निभाई। आरोपियों को सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर पकड़ा गया। इसी प्रकार कोटगेट थाना क्षेत्र में पिछले दिनों मंदिर में चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को राउंडअप किया है। उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। इधर सूरसागर के पास करणी मंदिर में चांदी का छत्र चोरी होने का केस सदर थाना में दर्ज हुआ है।