बीकानेर आ रही पिकअप का टायर फटा, तीन की मौत
फतेहपुर। गुरुवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे जयपुर बीकानेर नेशनल हाईवे पर अनोखी हट होटल के पास हुआ। मोदी की सभा से वापस बीकानेर लौट रही पिकअप टायर फटने से अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी की उसमें 3 की मौत हो गई दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों में फंसे घायलों को निकालकर हॉस्पिटल लेकर गए। शवों को मॉच्यूरी में रखवाया।
हादसे में इटियोस कार में सवार दो दोस्तों रफीक पुत्र रमजान व फारुख पुत्र इस्माइल के अलावा पिकअप चालक की मौत हो गई।