बीकानेर के कलक्टर को हुआ कोरोना, 9 पॉजिटिव हुए रिपोर्ट
बीकानेर। कोरोना लगतार बढ़ता ही जा रहा हैं। गुरुवार को बीकानेर में 9 संक्रमित रिपोर्ट होने के साथ ही बीकानेर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 23 तक पहुंच गई है। सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल भी कोविड पॉजिटिव है।
डॉ. अबरार ने बताया कि बीकानेर में कोविड संक्रमित हो रहे अधिकांश रोगी वैक्सीनेशन करवा चुके हैं। अब तक चपेट में आए लगभग सभी के कम से कम दो बार कोविड वैक्सीन लगी हुई है। वहीं अनेक ऐसे भी है, जिनके बूस्टर डोज तक लग चुकी है। बीकानेर कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को भी बूस्टर डोज तक लगी हुई है
डॉ. पंवार ने बताया कि आज आए संक्रमितों में एक खाजूवाला के रोगी अस्थि रोग विभाग में भर्ती है, एक महिला न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में भर्ती है, एक भटिण्डा के रहने वाले देशनोक मंदिर दर्शन हेतु आये थे, रेलवे स्टेशन पर सैंपल दिया था,वो वापस भटिण्डा चले गये और घर पर ही है। बाक़ी सभी घर पर आइसोलेटेड है।