बीकानेर पहुंचने पर गोल्ड मेडलिस्ट रविन्द्र कूकणा का हुआ अभिनंदन
बीकानेर। विशाखापट्टनम में आयोजित 9वीं बोशिया नेशनल चैम्पियनशिप में बीकानेर के रविन्द्र कूकणा पुत्र बैगाराम कूकणा द्वारा गोल्ड मेडल जीतकर बीकानेर लौटने पर अभिनंदन किया गया। एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्था की अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया ने बताया कि रविन्द्र कूकणा ने उक्त नेशनल चैंपियनशिप में तीसरी बार गोल्ड मेडल जीता है। रेलवे स्टेशन पर मंजू गुलगुलिया, उपसचिव प्रेम गहलोत, कोच नरेन्द्र शर्मा व सुनील कूकणा द्वारा अभिनंदन किया गया।