बीकानेर : सेना की परीक्षा में नकल करते गिरफ्तार
बीकानेर। रविवार को सेना के कानासर एम्यूफनेशन डिपो आर्मी ऑर्डिनेस कोर के टेडसन मेट व फायरमैन की लिखित भर्ती परीक्षा के दौरान दो युवकों को नकल करते पकड़ा है। पास से ब्लपटूथ व कानों में लगाने वाली मक्खीनुमा डिवाइस बरामद की गई है।
पकड़े गये आरोपी अपने कपड़ों के अंदर सिम लगे डिवाइस व कान में मक्खीरनुमा डिवाइस लगाकर नकर कर रहे थे। बीछवाल सीआई महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि यूपी के एटा जिले का निवासी 24 वर्षीय कुलदीप कुमार भघेल पुत्र सुखबीर सिंह तथा आगरा जिले का निवासी 24 वर्षीय अमित ओझा पुत्र रामजीलाल ओझा को गिरफ्तार किया गया है।
प्रमोटेड कंटेंट आर्मी ऑडिनेस कोर (एओसी) 27 फील्डव एम्यू नेशन डिपो कानासर के नायब सुबेदार जीवन सिंह राजपूत ने दोनों नकलचियों के खिलाफ बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।