बीकानेर एपेक्स हॉस्पिटल ने मनाया दूसरा स्थापना दिवस, कार्मिकों का किया सम्मान
बीकानेर। रानीबाजार स्थित एपेक्स हॉस्पिटल ग्रुप के 30 साल तथा बीकानेर में एपेक्स हॉस्पिटल का दूसरा स्थापना दिवस शनिवार को समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह में एमएलए जेठानन्द व्यास का मुख्य आतिथ्य रहा। विधायक व्यास ने एपेक्स अस्पताल के स्थापना दिवस पर चिकित्सकों व पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेहतरीन चिकित्सा बीकानेरवासियों को मिले इसके लिए और भी प्रयास किए जाएं। व्यास ने कहा कि बीकानेर में दो वर्षों में ही एपेक्स हॉस्पिटल ने अपनी साख जमा ली है। स्थापना दिवस समारोह में दो वर्षों में दुर्लभ बीमारियों से ठीक होने वाले मरीज भी रूबरू हुए एवं एपेक्स को धन्यवाद दिया। समारोह के दौरान अस्पताल में बेहतर कार्य करने के लिए कार्मिको को राईजिंग स्टार, ट्रबल शूटर, एम्पावर वूमेन, सस्टेबिनिलिटी हीरो सरीखे पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया।
ग्रुप के चेयरमेन एसबी झंवर ने वर्चुअल शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुए सभी कार्मिकों को उनकी मेहनत के लिए सराहा। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह आमजन की सेवा करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब एपेक्स समूह राजस्थान का सबसे अग्रणी अस्पताल बनेगा। सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर सलीम चिश्ती ने बताया कि समारोह में डॉ. जीएस विजय, डॉ. जयकिशन सुथार, डॉ. मनीष बोथरा, डॉ. सुरेन्द्र पूनिया, डॉ. अनिल खत्री, डॉ. श्रवण सिंह, डॉ. बलवीर नेहरा, डॉ. आरएन विजय, डॉ. दीपक बारिया ने मुख्य अतिथि जेठानन्द व्यास का अभिनन्दन किया तथा कार्मिकों को सम्मानित किया। समारोह का संचालन डॉ. गुरजीत कौर ने किया।
नि:शुल्क शिविर व बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं ने एपेक्स को बनाया सर्वश्रेष्ठ : मकवाना
एपेक्स हॉस्पिटल बीकानेर के मुख्य प्रशासक मनदीप मकवाना ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि एपेक्स हॉस्पिटल ग्रुप ने नवाचारों के साथ चिकित्सा सेवाएं प्रदान की है। बेहतरीन टैक्नोलॉजी के साथ ही उच्च गुणवत्ता के उपकरण, अनुभवी चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ ने एपेक्स को सदैव सर्वोच्च बनाया है। दो वर्षों से बीकानेर में स्थापित एपेक्स हॉस्पिटल ने 35 से अधिक नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर जरुरतमंद लोगों को अधिक सुविधाएं प्रदान करने का कार्य किया है।