बीकानेर हवाई अड्डे का होगा विस्तार, 24.75 हेक्ट. भूमि के नि:शुल्क आवंटन आदेश जारी
बीकानेर। राजस्व विभाग द्वारा बीकानेर हवाई अड्डे के विस्तार और विकास के लिए 24.75 हेक्ट. भूमि नि:शुल्क आवंटित करने की अनुमति प्रदान की है। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। उन्होंने जिले में हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए भूमि आवंटन के लिए उच्च स्तर पर सतत कार्यवाही की। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा इस संबंध में समय-समय पर आवश्यक पत्राचार किए गए। इसी क्रम में राजस्व विभाग द्वारा जिला कलेक्टर को प्रेषित पत्र में स्वीकृति आदेश जारी किए गए हैं। बीकानेर तहसील के नाल बड़ी गांव स्थित खसरा नंबर 822 रकबा 24.75 हेक्टेयर ओरण भूमि भारतीय विमानपतन प्राधिकरण को नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जाने की स्वीकृति दी गई है। इसी क्रम में पटवार मंडल कालासर के सवाईसर के खसरा नंबर 666 रकबा 72.87 हेक्टेयर किस्म बारानी-2 भूमि में से 24.75 हेक्टेयर भूमि की किस्म खारिज करते हुए राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 102 के तहत वन विभाग को नि:शुल्क आवंटन किए जाने की राजकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अनुसार भूमि आवंटन नि:शुल्क होगा और डायवर्जन का संपूर्ण (कंसलटेंट आदि) व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
जिला प्रशासन एवं जिला उद्योग संघ के प्रयास लाए रंग, पचीसिया ने सीएम का जताया आभार
बीकानेर। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा बीकानेर हवाई अड्डे के विस्तार और विकास के लिए 24.75 हेक्ट. भूमि नि:शुल्क आवंटित करने की अनुमति प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं बीकानेर जिले के मंत्रियों एवं जिला प्रशासन बीकानेर का आभार प्रकट करते हुए बताया कि बीकानेर में हवाई सेवाओं के विस्तार से संभाग के औद्योगिक एवं व्यापारिक विकास को पंख लगेंगे इससे संभाग का औद्योगिक विकास के साथ साथ भामाशाहों का बीकानेर सुगमता से आगमन हो सकेगा और बीकानेर का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा।
बीकानेर प्रवास पर आए श्रीमती सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि बीकानेर के बहुत से प्रवासी उद्यमी भारत के विभिन्न राज्यों में अपना व्यवसाय कर रहे हैं। इन प्रवासी उद्यमियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों/सेमिनारों के दौरान बीकानेर में व्यवसाय करने की मंशा जाहिर की जाती रही है साथ ही प्रवासी भामाशाहों के बीकानेर में अनेक ऐसे प्रोजेक्ट चल रहे हैं जो बीकानेर के चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में जिले के ही नहीं पूरे संभाग के नागरिकों के हित में है। अब एयर कनेक्टिविटी मिल जाने से व्यापारी, उद्यमी व भामाशाह अपनी जन्मभूमि के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकेंगे।