बीकालाल में हुआ एमएलए सिद्धि कुमारी का अभिनन्दन
बीकानेर। सिद्धि कुमारी को चौथी दफा विधायक बनने के उपलक्ष में पंचशती सर्किल स्थित होटल बीकालाल में अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। डिंपल ने तिलक लगाकर तथा डॉ. मोनिका सोनी द्वारा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। स्वागत संबोधन में डॉ. शेफाली दाधीच, अरुण तुनगरिया, डॉ. प्रसून सोनी, डॉ. मोहित बंसल, मोनिका चौधरी ने एमएलए सिद्धि कुमारी का अभिनन्दन किया।
इस दौरान डॉ. रामदेव अग्रवाल, पवन सारस्वत, राधेश्याम अग्रवाल, बीकालाल के डायरेक्टर करुण बंसल, राकेश गुप्ता, सुरेश गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय फोटो पत्रकार दिनेश गुप्ता, बृजलाल मित्तल, अनिल गुप्ता, योगेश झा, धर्मेंद्र अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, विजय अग्रवाल ने सिद्धि कुमारी को यादगार चित्र भेंट किया। ओमप्रकाश सोनी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।