अवैध एलपीजी गैस रिफिलिंग के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
10 घरेलू गैस सिलेण्डर व 1 व्यवसायिक सिलेण्डर जब्त
बीकानेर। पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा अवैध गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मुक्ताप्रसाद थाने द्वारा कार्यवाही की गई। थानाधिकारी सुरेश कस्वां द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वालों के खिलाफ विशेष निगरानी रख कर आसूचना संकलित की गई।
सूचना के आधार पर रसद विभाग बीकानेर को अवगत करवाकर जिला रसद अधिकारी बीकानेर व टीम के साथ करणीनगर इण्डस्ट्रीयल एरिया रोड नम्बर 1 फेज 2 जगदम्बा नमकीन भण्डार के सामने स्वास्थ्य सेवा क्लिीनिक में दबिश देकर 10 घरेलू सिलेण्डर 142 केजी के, 01 व्यवसायिक गैस सिलेण्डर एवं 03 गैस रिफिलिंग करने वाली मशीन मिली। कार्यवाही करने वाली टीम में थानाधिकारी सुरेश कुमार, भंवरसिह प्रवर्तन अधिकारी जिला रसद विभाग, पवन कुमार प्रवर्तन निरीक्षक जिला रसद विभाग, रोहिताश भारी एचसी, रवीन्द्र कानि मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस शामिल रहे।