सेंट्रल जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई
बीकानेर। सेण्ट्रल जीएसटी विभाग ने स्क्रैप से भरे एक ट्रक को गुसाइसर, जयपुर रोड के पास से ज़ब्त किया है। आधिकारियों ने बताया की ट्रक में भरा 18.34 मीट्रिक टन माल बिना ई-वे बिल के कर चोरी का है। इस संबंध में संबंधित व्यापारी से दस्तावेज माँगे गये थे लेकिन वह इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नहीं दे पाया। माल की क़ीमत लगभग 7.34 लाख रूपये आंकी गई है। जिस पर 2.64 लाख की पेनल्टी लगाई जाएगी। अभी सीजीएसटी मुख्यआयुक्त महेंद्र रंगा के निर्देशन में चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स के मद्देनजऱ सघन जाँच अभियान जारी है जिससे सीजीएसटी विभाग द्वारा कर चोरी एवम् अन्य चुनाव संबंधित मामलो पर अंकुश लगवाने का कार्य जारी रहेगा।