बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई… पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर।जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना ने अवैध मादक पदार्थ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 19 लाख रुपए की एमडी सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जेएनवीसी थाना व डीएसटी टीम की ऑपरेशन जेकपॉट के तहत संयुक्त रूप से की गई। जिसमें अवैध मादक पदार्थ 94.17 ग्राम एमडी सहित मोडाराम गोदारा पुत्र तेजाराम जाट को गिरफ्तार किया है।
आरोपी मूल रूप से नापासर थाना क्षेत्र के शेरेरा का रहने वाला है, परंतु वर्तमान में तिलक नगर रहता है। पुलिस ने आरोपी से 94.17 ग्राम एमडी मादक पदार्थ जब्त किया तथा महिंद्रा थार जीप को जब्त किया। साथ ही एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी जांच सदर थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार करेंगे। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई एमडी की अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 19 लाख रुपए है तथा लग्जरी वाहन की बाजार कीमत लगभग 16 लाख रुपए है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज 80 फीट रोड़ की तरफ से आ रही महीन्द्रा जीप को रूकवाया और चैक किया तो अंदर अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ। कार्रवाई करने वाली टीम में जेएनवीसी थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह, डीएसटी टीम इंचार्ज कुलदीप चारण, एसआई हरबंश लाल, एएसआई रामकरण, कांस्टेबल राकेश, हरफुल, अशोक व लखविन्द्र शामिल थे।