भिवाड़ी की गाड़ी का चालान कटा बीकानेर में
बीकानेर। राजस्थान की यातायात पुलिस की लापरवाही एक उद्घाटन बीकानेर में देखा गया है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी श्याम कुमार रंगा ने बताया कि 1 दिसंबर 2024 को सुबह करीब 10:00 बजे उनके फोन पर एक मैसेज आया, जिसमें बताया गया कि उनकी गाड़ी टाटा नेक्सन (गाड़ी नंबर आरजे07 सीडी 9301 का भिवाड़ी में बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने के आरोप में 1000 रुपए का चालान काटा गया है।
इस चालान का नंबर RJ153425241201102312 है। श्याम कुमार का कहना है कि जिस समय और स्थान का उल्लेख चालान में किया गया है, उस समय उनकी गाड़ी बीकानेर में उनके घर के सामने खड़ी थी। चालान में संलग्न सबूत के रूप में जिस गाड़ी की तस्वीर है, वह उनकी गाड़ी नहीं है। एडवोकेट भुवनेश व्यास ने बताया कि चालान में जिस गाड़ी से अपराध हुआ बताया गया है, उसका नंबर आरजे-07 सीडी 3901 है, यानि नम्बर गलत लिखे जाने के कारण गलत मोबाइल नम्बर पर चालान भेज दिया गया है।