भाटी ने राजमार्ग किए जाम, रेलवे ट्रेक बाधित
बीकानेर। बीकानेर में पिछले कई दिनों से बिजली संकट है। ग्रामीण क्षेत्रों में काफी कटौती हो रही है, जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। खासकर श्रीडूंगरगढ़, श्रीकोलायत सहित जिले के भूमिगत पानी से सिंचाई वाले क्षेत्रों में फसल खराब हो रही है। पिछले दिनों श्रीडूंगरगढ़ के किसानों ने ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला को घेरकर ज्ञापन भी दिया था। शुक्रवार सुबह से जिले के कई मार्गों पर देवी सिंह भाटी समर्थकों ने रास्ता बंद कर दिया।
इस दौरान भाटी जिंदाबाद के नारे लगे। इस दौरान बीकानेर से जैसलमेर, जोधपुर, जयपुर और श्रीगंगानगर की ओर जाने वाले नेशनल हाइवे के साथ ही कई कांडला-अमृतसर वे को बंद करने के लिए नापासर के किलचू में जाम लगाया गया। जैसलमेर हाइवे भी जाम कर दिया गया है। नाल के पास सुबह से ही भाटी समर्थक एकत्र हो गए।
अनूपगढ़ हाइवे बंद करने के लिए बदरासर के पास जाम लगाया गया। इसी मार्ग पर कावनी चौराहा भी जाम किया गया। बीकानेर-जोधपुर रेलवे ट्रेक को भी देशनोक के पास बाधित किया गया। गांवों में भी रास्ता बंद किया गया है। जिसमें गडिय़ाला, गिर्राजसर, नोखड़ा, बज्जू, श्रीकोलायत, हाडला, झझू भी शामिल है। यहां भी रास्ते बंद किए गए।