भूतड़ी अमावस्या 21 मार्च को, इस दिन जरूर करें ये उपाय
चैत्र मास के कृष्णपक्ष की तिथि को साल की आखिरी अमावस्या के रूप में जाना जाता है। इस साल चैत्र मास की अमावस्या 21 मार्च को पड़ेगी। पितरों की पूजा और तमाम तरह के ज्योतिष उपायों के लिए फलदायी मानी जाने वाली इस तिथि को भूतड़ी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है।
इसकी वजह ये है कि माना जाता है कि इस अमावस्या के दिन बुरी शक्तियां जाग्रत और सक्रिय रहती हैं। ऐसे में आत्मिक रुप से कमजोर व्यक्ति, बच्चों या महिलाओं पर उनका ज्यादा असर पड़ सकता है। पंचांग के अनुसार चैत्र मास के कृष्णपक्ष की पंद्रहवीं तिथि 21 मार्च 2023 को दोपहर 01:47 बजे से लेकर रात्रि 10:52 बजे तक रहेगी। अमावस्या तिथि के दिन किया जाने वाला स्नान-दान, पूजा और उपाय 21 मार्च 2023 को ही किए जाएंंगे। इस दिन गायों को हरा चारा, कुत्तों को दूध में रोटी चूर कर खिलाना और घर में हवन अवश्य करें। हवन भले ही संक्षिप्त विधि में करें लेकिन घर के सभी सदस्य आहुतियां जरूर दें। विशेष ध्यान रखें अमावस्य के दिन दाढ़ी-कटिंग न कराएं और न ही साबुन से नहाएं, कपड़े भी न धोएं।