भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ऑडिटोरियम और लाइब्रेरी के नवीन भवन का हुआ शिलान्यास
बीकानेर। भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ऑडिटोरियम और लाइब्रेरी के नवीन भवन का शिलान्यास कार्यक्रम शुक्रवार को खतूरिया कॉलोनी में आयोजित हुआ। नगर निगम और ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन, जयपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने ‘पे बैक टू द सोसायटी’ का सिद्धांत दिया। आज के दौर में यह अत्यंत प्रासंगिक है। इसे ध्यान रखते हुए सोशल कॉरपोरेट रिस्पॉन्बलिटी के तहत बीकानेर को अत्यधिक पुस्तकालय, ऑडिटोरियम और एम्फी थियेटर की सौगात दी गई है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र बीकानेर शहर के ‘नॉलेज सेंटर’ के रूप में विकसित होगा। यहां पढऩे वाले बच्चे आने वाले समय में देश और दुनिया में बीकानेर का नाम रोशन करेंगे। श्री मेघवाल ने कहा कि पुस्तकालय और ऑडिटोरियम के लिए 30 करोड रुपए तक व्यय करने का प्रावधान रखा गया है। इसके लिए तीन बीघा जमीन नगर निगम द्वारा दी गई है। भवन का निर्माण वर्ष 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। निर्माण के पश्चात इसका संचालन उच्च स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। इसकी पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी रखा जाएगा। मेघवाल ने बताया कि बीकानेर रेलवे स्टेशन का 471 करोड़ रुपए की लागत से कायाकल्प किया जाएगा। इसका भूमि पूजन भी शीघ्र होगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक-एक करोड रुपए की लागत से अत्याधुनिक पुस्तकालय बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन द्वारा सीएसआर के तहत इस पुस्तकालय निर्माण के लिए 12 करोड रुपए प्राप्त हो चुके हैं। शेष राशि भी जल्दी ही प्राप्त हो जाएगी। उन्होंने सुशासन के 100 वर्ष के तहत होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में भी बताया।
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, महानिरीक्षक पुलिस श्री ओम प्रकाश, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक श्री कवेंद्र सागर, पद्मश्री बंधु श्री अली-गनी, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष, यूआईटी सचिव श्रीमती अपर्णा गुप्ता, श्री चंपालाल गेदर, उपमहापौर श्री राजेंद्र पवार, डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे।
इन कार्यों का किया लोकार्पण शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, सहित अन्य अतिथियों ने इस दौरान 139 करोड़ रुपए की लागत से अमृत 1.0 के तहत बने सीवरेज ट्रीटमेंट और सोलर प्लांट, 33.59 करोड़ रुपए की लागत से बने एमआरएफ एंड और एमएसडब्ल्यू प्लांट, एक करोड रुपए के गैस चलित शव दाह मशीन, एक करोड रुपए की लागत से डंपिंग यार्ड चार दिवारी तथा 1.20 करोड़ की लागत की डंपिंग सड़क का लोकार्पण किया। वहीं 5 करोड़ की लागत से बनने वाले सी एंड डी प्लांट तथा साथ एक करोड़ की लागत के नगर निगम अधिकारी आवास का शिलान्यास किया। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए 100 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन किशोर सिंह राजपुरोहित ने किया।
यह रहे मौजूद -कार्यक्रम में तेजाराम मेघवाल, पंकज अग्रवाल, मोहन सुराणा, विजय उपाध्याय, दीपक पारीक, मनीष सोनी, अनुराधा सुथार, भारती अरोड़ा, अशोक प्रजापत, महावीर रांका, पुखराज चोपड़ा, गुमान सिंह राजपुरोहित, रामेश्वर पारीक, महेश व्यास, विक्रम राजपुरोहित, विनोद गिरी, गोपाल अग्रवाल, किशन गोदारा, संपत पारीक, नारायण चोपड़ा, बेगाराम बाना, सुमन छाजेड़, चंद्रमोहन जोशी, राजाराम सीगड़, ओमप्रकाश मीणा, भंवर पुरोहित, कुंभनाथ सिद्ध सहित पार्षद, स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।