बेनीवाल-पंवार की हुई मुलाकात, कोलायत से लड़ सकते है चुनाव
बीकानेर। कांग्रेस के पूर्व विधायक रेवंतराम पंवार के सम्पर्क में RLP के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और रेवंतराम पंवार के बीच आज बंद कमरे में मुलाकात हुई। पूर्व विधायक रेवंतराम पंवार कोलायत से RLP की टिकट से चुनाव लड़ सकते है। कोलायत क्षेत्र में बड़ी संख्या में RLP वर्ग के मतदाता है। कोलायत से क्ररुक्क के प्रभुदयाल गोदारा एवं जीतराम गोदारा ने बताया कि पूर्व विधायक रेवंतराम पंवार जल्द ही पार्टी में शामिल होकर कोलायत क्षेत्र से जुटेंगे और रेवंतराम पंवार प्रचार प्रसार में कोलायत क्षेत्र से RLP के उम्मीदवार होंगे।