बैंच प्रेस प्रतियोगिता आयोजित कर स्व. विकास भोजक को अर्पित की श्रद्धांजलि
शाकद्वीपीय समाज के युवाओं ने दिखाया दम, 101 युवा बने प्रतिभागी
बीकानेर। समाज की प्रतिभाएं आगे बढ़े, श्रेष्ठ अवसर मिले इसी उद्देश्य से 27 अगस्त रविवार को नत्थूसर गेट स्थित सेवगों की बगेची में विकास मित्र मंडल द्वारा शाकद्वीपीय बैंच प्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए विनोद भोजक ने कहा कि समाज के युवक स्व. विकास की पुण्यस्मृति में खेल आयोजन कर श्रेष्ठ कार्य किया गया। भोजक ने युवाओं से नशे से दूर रहने व बुरी संगत को त्याग कर खेल व शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने का आह्वान किया।
आयोजन से जुड़े राजेश शर्मा ने बताया कि शाकद्वीपीय समाज व विकास मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में १०१ बालक-बालिकाओं ने भागीदारी ली। आयु वर्ग और भार वर्ग के अनुसार आयोजित प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में पूर्व राज्यस्तरीय पहलवान गोपालकृष्ण शर्मा, पत्रकार हरीश बी शर्मा, जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव शंकर सेवग, सामाजिक कार्यकर्ता दयाशंकर शर्मा, ओमप्रकाश सेवग एवं नेशनल स्कूल तीरंदाजी विजेता मीनाक्षी शर्मा का मुख्य आतिथ्य रहा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निलेश सेवग, अभिषेक वत्सस, गौरव शर्मा व पवन शर्मा ने निभाई। कमेटी के चिराग शर्मा ने बताया की समापन समारोह में मनु सेवग, बाबूलाल सेवग, मोटिवेशनल स्पीकर अनिल शर्मा, मनोनीत पार्षद नितिन वत्सस, विनोद भोजक, शिव शर्मा एवं पार्षद अनामिका शर्मा का मुख्य आतिथ्य रहा। कार्यक्रम का संचालन विकास शर्मा ने किया।
नितिन वत्सस ने समाज के किसी भी बालक-बालिका के लिए बीकानेर की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 11000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। प्रतियोगिता संचालन में गणेश शर्मा, निलेश शर्मा, ललित शर्मा ने मुख्य सहभागिता रही। कार्यक्रम में दुर्गादत भोजक, संजय शर्मा, मनोज शर्मा, महेश शर्मा, ऋषिराज शर्मा, सूर्यप्रकाश शर्मा, रिखबदास शर्मा, शिवचंद भोजक, बजरंग सेवग, अशोक शर्मा, मनमोहन शर्मा, तेजेश, महेश, सुमित, जैनेंद्र शर्मा, आरके शर्मा, कामिनी भोजक, देव्यांश, चंदन, लोकेश, शुभम, आदि उपस्थित रहे। श्रीश्यामोजी वंशज मूंधाड़ा भोजक, सेवग मग ब्राह्मण प्रन्यास ओलम्पिक सप्लीमेंट्स एवं जिम जंक्शन प्रतियोगिता के विशेष सहयोगी हैं।
यह रहे विजेता
आयोजन कमेटी से जुड़े हेमंत सेवग ने बताया कि प्रतियोगिता का आगाज बॉडी वेट से हुआ। जिसमें सब जूनियर स्ट्रांग मैन देवांशुकृष्ण शर्मा, जूनियर स्ट्रांगमैन में चिराग शर्मा, सीनियर स्ट्रांगमैन में पवन शर्मा, जूनियर सीनियर स्ट्रांगवूमेन में सुहानी शर्मा, सीनियर स्ट्रांगवूमेन में मुस्कान वत्सस विजेता रही।