मान जाइए धरती के भगवान मरीज है परेशान
यूथ नेता बिशनाराम सियाग की अगुवाई में सविनय निवेदन यात्रा
बीकानेर। सोमवार को युवा कांग्रेस नेता बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में गांधी पार्क से मेडिकल कॉलेज तक राइट टू हेल्थ बिल के समर्थन में सविनय निवेदन यात्रा निकाली गई। इस यात्रा के बाद मेडिकल कॉलेज के सामने धरने पर बैठे चिकित्सकों को एक मोमेंटो देकर उनसे विनम्रतापूर्वक निवेदन किया गया कि आप अपनी जि़द को छोडिय़े और काम पर आ जाइए। सरकार जो बिल लेकर आयी है, ये आम जनता के हित में है और आप सब इसका समर्थन कीजिये।
यदि इस बिल को लेकर कोई संशय है तो हमें बताइए। आप की बात को सरकार तक पहुँचाने का काम करेंगे, लेकिन आप इस जि़द को छोड़ कर जल्दी से काम पर लौट जाइए। कांग्रेस नेता बिशनराम सियाग ने बताया की राइट टू हेल्थ बिल जनहित में है जो स्वास्थ्य के छेत्र में एक नयी क्रांति लेकर आएगा। राइट टू हेल्थ बिल में छोटी-मोटी ख़ामियां तो हो सकती है, जिन्हें वार्ता कर सही किया जा सकता है। सविनय निवेदन यात्रा में शशि शर्मा, सलीम भाटी, आदर्श शर्मा, हरिराम बाना, धनपत चायल, नवनीत आचार्य, राजपाल कूल्हरी, तोलाराम सियाग, श्रीकृष्ण गोदारा, रामचंद्र भादु, सीताराम डूडी, शिवराज गोदारा, रामनारायण ज्यानी, जगदीश सारण, अरुण थोरी, नीरू चौधरी, गिरधारी कूकना, प्रमोद बिश्नोई, सांवरलाल भादु, राजेश गोदारा, रामप्रताप सारण, गणेश गोर्छिया, अभिमन्यु एवं ओमप्रकाश मेघवाल आदि शामिल रहे।