भीख मांगते चार बच्चे कालका ट्रेन से पहुंचे बीकानेर

बीकानेर। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस को सुबह गश्त के दौरान कालका ट्रेन में 4 गुमशुदा छोटे बच्चे मिले। जिसकी सूचना बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाइन के इस्माइल दाऊदी को दी गई। काउंसलर प्रवीण चौहान द्वारा बच्चों से पूछताछ व काउंसलिंग करने पर बच्चों ने स्वयं को मनीषा (10 साल), तन्नू (7) कृष्णा (5) साल पिता का नाम शिवा व चौथा बालक करण (8) पिता का नाम विनोद निवासी सब्जी मंडी के पास रामबाग गांधी चौक कालका पंजाब का होना बताया।

दाउदी ने बताया कि बच्चों द्वारा ट्रेन में भीख मांगते हुए कालका से बीकानेर पहुंच जाना बताया गया है। बाल कल्याण समिति के आदेश पर दो बालिकाएं मनीषा व तनु को बालिका गृह व 5 वर्षीय छोटे बालक कृष्णा को बीकानेर शिशु गृह में एवं बालक करण को बीकानेर किशोर गृह में अस्थाई आश्रय दिलवाया गया है। इस कार्यवाही में टीम मेम्बर रामचंद्र गहलोत का विशेष सहयोग रहा।