समस्त चिकित्सालयों पर होगी गेट मीटिंग, जयपुर कूच करेंगे नर्सेज…देखें वीडियो
बीकानेर। राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को राज्यव्यापी आह्वान पर 27 जुलाई को नवमे दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा और मांगें नहीं माने जाने तक यह जारी रहेगा। संघर्ष समिति के प्रांतीय संघर्ष संयोजक नरेंद्र सिंह शेखावत, नर्सेज लीडर केके यादव और महिपाल समोता बीकानेर धरने पर पहुंचे। नर्सेज को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि राज्यभर में नर्सेज 18 जुलाई से सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर रहे हंै परंतु सरकार के आला अधिकारियों द्वारा सहमति सिद्ध मांगों पर अभी तक कोई विभागीय आदेश जारी नही किए हैं जो नर्सेज संवर्ग की घोर अनदेखी है जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे और इस बार आरपार का आंदोलन होगा।
उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों की हठधर्मिता और संवादहीनता के चलते राज्यभर के नर्सेज आक्रोशित हो एक अगस्त से प्रत्येक जिला मुख्यालय के समस्त चिकित्सालयों पर 2 घंटे की गेट मीटिंग करके नर्सेज से संवाद किया जाएगा और आगामी दिनों में जयपुर कूच के लिए शपथ ली जायेगा। आज का धरना संघर्ष समिति के आह्वान पर शिशु रोग विभाग और संघर्ष समिति के संयोजक मंडल की अगुवाई में लगाया गया।
इस दौरान संघर्ष संयोजक श्रवण वर्मा, छोटूराम चौधरी, अब्दुल वाहिद, श्रवण विश्नोई, सुशील यादव, रामनिवास गोदारा, ज्योति पूनिया, रविंद्र गोदारा, कपिल कटारिया, नर्सेज नेता आदराम चौधरी, राजेंद्र बिजारनिया, मुखराम बाना, महावीर गोदारा, धनाराम नैन, राकेश विश्नोई, अमित वशिष्ठ, राजश्री, पूनम, दीपशिखा सहित बीकानेर जिले के नर्सेज कर्मियों ने भाग लिया। इससे पूर्व गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश संयोजक नरेंद्र सिंह शेखावत के द्वारा उपरोक्त चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा समस्त नर्सेज को अवगत करवाया गया। अब 1 अगस्त को राज्यभर के समस्त चिकित्सालयों में होंगी गेट मीटिंग, जयपुर कूच के लिए नर्सेज लामबंद होंगे।