नहाने उतरे पदयात्री की डूबने से मौत
बीकानेर। जिले के कोलायत थानान्तर्गत सरोवर में डूबने से एक पदयात्री की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि रामदेवरा पैदल जा रहे गंगानगर निवासी 22 वर्षीय राजेन्द्र नायक कोलायत सरोवर में स्नान करने उतरा था कि अचानक पैर फिसल गया, जिससे वह डूब गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर मोर्चरी भिजवाया। उधर लूणकरणसर थाना इलाके में नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शेखसर निवासी 29 वर्षीय तेजपाल पुत्र लूणाराम नहर में पानी पीने के लिए उतरा, अचानक पैर फिसलने के कारण नहर में गिर गया और डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। इसको लेकर इस संबंध में मृतक के भाई भगवानाराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मर्ग दर्ज करवायी।