बार-बार गाड़ी खराब होने पर मालिक ने लग्जरी कार को गधे से खिंचवाया
नए वाहनों में बार-बार आ रही परेशानियां वाहन मालिक के लिए बड़ी समस्या बन जाता है। ऐसी ही समस्याओं से परेशान वाहन मालिक कभी भी कुछ भी कदम उठा लेते हैं। हाल ही में बीकानेर के खाजूवाला क्षेत्र में एक बाइक की बार-बार खराबी से परेशान होकर वाहन मालिक शोरुम के आगे बाइक को फूंक डाला था।
अब इससे भी विचित्र एक मामला उदयपुर में देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि एक युवक ने नई चार पहिए की गाड़ी खरीदी और कार बार-बार खराब होने लगी। जिसकी जानकारी शोरूम के मालिक को दी, लेकिन जब कोई रिस्पांस नहीं मिला तो नाराज कार के मालिक ने नया तरीका अपनाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियो में मालिक गधे से लग्जरी कार को खिचवाते नजर आ रहा है।
कार के मालिक ने ढोल-नगाड़ों के साथ कार को गधों से शोरूम तक पहुंचा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा हैं। दरअसल उदयपुर निवासी राजकुमार पूर्बिया ने क्रेटा कार खरीदी जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर मिलना बाकी है, लेकिन उसमें डेढ़ महीने बाद से ही हर दूसरे दिन उसमें तकनीकी खराबी आ रही थी। तकनीकी खराबी से परेशान मालिक की परेशानी इतनी बढ़ी की सगाई की रस्म करने जाते समय भी कार खराब हो गई। स्टाफ से बात करने पर कार उसी समय ठीक करने में असमर्थता जताई और कार की कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर जल्द सुनवाई के लिए कार के मालिक ने अनोखा तरीका अपनाया और गधे और ढोल-नगाड़ों के साथ शोरूम पर पहुंच कर विरोध जताया। मामला उदयपुर के मादड़ी स्थित रामजी हुण्डई शोरूम से जुड़ा बताया जा रहा है। शोरूम मालिक का कहना है कि कार को जल्द ठीक करवा कर मालिक को भेज दी जाएगी