बैलेंस बिगड़ा युवक की हुई मौत
2 फ्लोर से नीचे गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जयपुर में बालकनी में प्लास्टर करते समय बैलेंस बिगडऩे से वह नीचे गिरा था। सिर में गंभीर चोट लगने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नाहरगढ़ थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता ने बुधवार को गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच ASI मनोज कुमार कर रहे है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में दौसा निवासी संतोष कोली (37) पुत्र रामकुमार की मौत हो गई। वह अपने मम्मी-पापा के साथ नवग्रह मंदिर के पास नाहरगढ़ रोड पर रहता था। पिछले 10 साल से संतोष मकान चुनाई का काम करता था। 1 मार्च को संतोषी माता के मंदिर के पास रहने वाले विष्णु हरिजन ने उसे बुलाया। मकान के 2 फ्लोर पर बालकनी में प्लास्टर का काम करने को कहा। दोपहर करीब 3 बजे बालकनी में प्लास्टर करते समय संतोष का बैलेंस बिगड़ गया। संतोष नीचे जमीन पर आकर गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने से पर उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान संतोष की मौत हो गई।
गैर इरादतन हत्या का कराया मामला दर्ज
मृतक के पिता राजकुमार ने मकान मालिक विष्णु हरिजन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि बेटे संतोष ने प्लास्टर का काम चालू करते समय बता दिया था बालकनी में प्लास्टर करने में जान का खतरा है। यहां से आदमी गिर गया तो मर सकता है। नीचे सुरक्षा व्यवस्था करवाए। मकान मालिक विष्णु ने व्यवस्था नहीं करवाई। बोला- तू चिंता मत कर चढ़ जा प्लास्टर कर दे तेरी जिम्मेदारी मेरी है। तुझे कुछ नहीं होगा। मालिक ने उसे चढ़ा दिया।