बाबा गुरुवचन सिंह जी की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित, 96 यूनिट रक्त हुआ एकत्र…देखें वीडियो

बीकानेर। मानवता के मसीहा बाबा गुरुवचन सिंह जी की पावन स्मृति में 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सन्त निरंकारी मिशन की सामाजिक संस्था सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउण्डेशन के द्वारा 23 और 24 अप्रैल को देशभर की 200 से अधिक ब्रांचों में रक्तदान शिविर लगाए जाते हैं।

इसी क्रम में बीकानेर ब्रांच में यह शिविर रविवार को प्रात: 8.00 से 12.00 बजे तक रानीबाजार स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन जोनल इंचार्ज डा संध्या सक्सेना, क्षेत्रीय संचालक अशोक सक्सेना ने स्वयं रक्तदान कर किया। मीडिया सहायक अरुण सक्सेना ने बताया कि शिविर में पीबीएम अस्पताल की टीम में डा ऋषि माथुर, डा सुरेंद्र देवड़ा के नेतृत्व में 96 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। सेवादल के अधिकारी कमलेंद्र मल्होत्रा, कर्मवीर धवन, महिला विंग की रमा छाबड़ा, पूजा खत्री, ममता गक्खड़, बीना कंवर आदि के मार्गदर्शन में सभी सेवादारों ने सेवाएं समर्पित की।