मेवात में हिंदुओं पर हमले का बीकानेर में विरोध, विहिप व बजरंग दल ने किया प्रदर्शन
बीकानेर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बीकानेर महानगर द्वारा हरियाणा के मेवात नूह जिले में बृज मंडल यात्रा पर हुए हमले के विरोध में जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन दिया। महानगर मीडिया प्रभारी के लाल आचार्य ने बताया कि हरियाणा मेवात जिले के नूंह में महाभारत काल से ही भगवान शंकर का दर्शन-पूजन हेतु पांच मंदिरों पर श्रावण मास में शिवभक्त जाते हैं। इस धार्मिक यात्रा में लगभग 20-25 हजार दर्शनार्थी अभी यात्रा हेतु निकले ही थे कि 15 मिनट बाद उन पर कट्टरपंथियों ने पत्थरबाजी, आगजनी तथा गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
जिसमें दो श्रद्धालुओं को गोलियां भी लगीं और दर्शनार्थियों के वाहन भी क्षतिग्रस्त करते हुए फूंक दिए गए। विभाग मंत्री विंनोद सैन, महानगर अध्य्क्ष अनिल शर्मा ने कहा कि मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ आर्थिक सहायता दिया जाए तथा जो घायल हैं उन्हें 20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए तथा दोषियों को सख्त सजा दिलवाई जाए। प्रदर्शन के दौरान महानगर संरक्षक अशोक पडि़हार, विभाग मंत्री विनोद सेन, महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष ऋषिराज भाटी, गौरक्षा प्रमुख लक्ष्मण उपाध्याय, सहमंत्री लोकेश माथुर, विधि प्रमुख विजय पारीक, सहप्रमुख अनिल सोनी, बजरंगदल सह संयोजक विक्रम सिंह रावत, योगेश जांगिड़, बजरंग तंवर, किशोर बांठिया, अभिषेक सुराणा, योगेश सोनी, सुंदर गहलोत, जीतू बजरंगी, सालगराम गहलोत, ऋषि पारीक, हरिकिशन व्यास, बसंत शर्मा, गोकुल जोशी, वेद व्यास, जसराज सिंवर, दीपक मोदी, सांवरमल मोदी व शांति शर्मा आदि उपस्थित रहे।