ज्योतिष का यह उपाय आ सकता है बहुत काम
पंडित गिरधारी पुरोहित सूरा के अनुसार नौकर या वर्कर नहीं टिक रहा हो तो हर मंगलवार उड़द की बूंदी हनुमानजी मंदिर में चढ़ाकर सबको बांट दें, स्थिरता बनी रहेगी।
25 अगस्त 2023, शुक्रवार का पंचांग एवं मुहुर्त
संवत् 2080, शाके 1945, माह : सावन
तिथि- नवमी, पक्ष- शुक्ल, नक्षत्र- अनुराधा योग- वैधृति
करण- बालव कौलव चंद्र राशि- वृश्चिक सूर्य राशि- सिंह
सूर्योदय 6:12, सूर्यास्त 7:04
राहुकाल : दोपहर 11:02 से दोपहर 12:39 बजे तक
अभिजीत मुहुर्त : दोपहर 12:13 से दोपहर 1:04 बजे तक
शुभ समय : सुबह 7:49 से सुबह 11:02 बजे तक