आशीष कुमार ने संभाला डीआरएम बीकानेर का कार्यभार
बीकानेर। आशीष कुमार ने सोमवार 24 जुलाई को उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मण्डल के मंडल रेल प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया। भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 1995 बैच के वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारी आशीष कुमार इससे पूर्व भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम ( आईआरसीटीसी) नई दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर ग्रुप जीएम के पद पर पदस्थ थे। इन्होंने 25 अगस्त 1997 को दक्षिण पूर्वी रेलवे से रेल सेवा प्रारंभ की। वे रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (संरक्षा) के पद पर भी कार्य कर चुके हैं।