अचानक गायब हुए आसाराम, पुलिस को भी नहीं लगी भनक

जमानत पर बाहर आए आसाराम बापू हाल ही में इंदौर स्थित आश्रम आए थे। यहां उन्होंने भक्तों से मुलाकात की और प्रवचन भी दिए। लेकिन इस बीच अब उनके अचानक गायब होने की सूचना आ रही है। बता दें कि नाबालिग और महिला से रेप का आरोपी आसाराम शनिवार को इंदौर से रवाना हो गए। दोपहर में उनका काफिला खंडवा रोड पर स्थित लिंबोदी आश्रम से निकला, परंतु आसाराम के बारे में अनुयायियों को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि उनके काफिले की गाडिय़ां बेटमा टोल से गुजरते हुए देखी गईं। यह संभावना जताई जा रही है कि वह अहमदाबाद की तरफ गए हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।
क्या कहा पुलिस ने : क्राइम ब्रांच इंदौर के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा कि शनिवार दोपहर को आसाराम का काफिला निकल पड़ा है और इंदौर से बाहर जाने की सूचना मिल रही है। इस पूरे मामले में पुलिस की भागीदारी को दूर रखा गया। राजस्थान हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद 18 फरवरी की रात आसाराम इंदौर पहुंचे थे। वे उसी आश्रम में ठहरे, जहां से 12 साल पूर्व उनकी गिरफ्तारी हुई थी।
इंदौर आते ही अस्पताल गए थे आसाराम : बता दें कि मंगलवार की रात आश्रम में ठहरने के पश्चात बुधवार को आसाराम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अस्पताल के स्टाफ को दूर रखा गया और मोबाइल उपकरण साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। कुछ लोगों ने चोरी-छिपे फोटो लेने का प्रयास किया, पर उन्हें तुरंत डिलीट करवा दिया गया।
