सेवा और संकल्प दिवस के रूप में मनाई स्व. मक्खन जोशी की पुण्यतिथि
मंदिरों में सफाई, कारसेवकों का सम्मान, गोवंश को खिलाई लापसी, जोशी के व्यक्तित्व-कृतित्व का किया स्मरण
बीकानेर। नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष स्व. मक्खन जोशी की 23वीं पुण्यतिथि को सेवा और संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इसके तहत रविवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
मक्खन जोशी वेलफेयर सोसाइटी के सचिव अविनाश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की आह्वान पर धर्मस्थलों में स्वच्छता अभियान का आगाज किया गया। इस दौरान गंगेश्वर महादेव मंदिर में साफ सफाई की गई। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर के स्थापना दिवस तक विभिन्न धर्म स्थलों में साफ-सफाई तथा स्वच्छता अभियान संचालित किया जाएगा।
दूसरी ओर सनातन संस्कृति रक्षा मंच द्वारा स्व. मक्खन जोशी की स्मृति में कार सेवकों तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट कर अभिनंदन किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान श्री गेवर चंद जोशी, श्री सतीश किराडू, श्री कन्हैयालाल, श्री जगदीश ओझा,श्री श्री राजा सेवग और श्री अनिल आचार्य का सप्तनिक विभिन्न विद्वजनों का श्रीराम दुपट्टा तथा राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बीकानेर के राम और शरद कोठारी बंधुओं का स्मरण भी किया गया।
इस दौरान गंगाशहर स्थित नंदी गौशाला में नंदी गोवंश के लिए औषधि गुण वाली लापसी तथा गुड़ व चारा दिया गया। इस दौरान स्व. मक्खन जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अविनाश जोशी ने बताया कि संस्था द्वारा इस वर्ष को भी बुजुर्गों को समर्पित किया जाएगा तथा ‘हमारे बुजुर्ग, हमारा अभिमान’ के दूसरे चरण के तहत वर्ष पर्यंत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान वरिष्ठजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के साथ उन्हें आवश्यक सहयोग उपलब्ध करवाया जाएगा।
नयाशहर कार्यालय में ‘स्व. मक्खन जोशी: बीकानेर के राजनैतिक फलक पर’ विषयक संगोष्ठी आयोजित हुई। इस दौरान मक्खन जोशी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
वहीं, जोशी परिवार द्वारा जरूरतमंद लोगों को भोजन भी करवाया गया। इस दौरान पूर्व पार्षद नरेश जोशी, विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष भंवर पुरोहित, कुणाल जोशी, मनीष शर्मा, महेंद्र भादानी, ऋषभ जोशी, अतुल, नवनीत पुरोहित, बंशी कच्छावा आदि साथ रहे।
विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
स्व. मक्खन जोशी को विभिन्न संगठनों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। विप्र फाउंडेशन, कृषि मंडी समिति, पुष्करणा जागृति मंच, रंगीला फाउंडेशन सहित अनेक संस्थानों ने मक्खन जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान राजनैतिक क्षेत्र में उनके द्वारा स्थापित किए गए आयामों पर चर्चा की गई।