बकाया टैक्स पर निगम की सख्ती, विभिन्न स्थानों पर हुई सीज कार्यवाही
बीकानेर। मंगलवार को कोटगेट स्थित विजय शॉपिंग मॉल एवं पंचशती सर्किल स्थित पूमा शोरुम पर निगम ने बकाया नहीं चुकाने पर संपत्ति सीज करने का काम किया है। बताया जा रहा है कि विजय शॉपिंग मॉल में जब दुकानदार यहां पहुंचे तो मॉल का मेन गेट बंद था, उस पर ताला जड़ा था और ताले पर नगर निगम की सीज मुहर और नोटिस चस्पा था। नोटिस में मॉल पर 11,70,983 रुपए टैक्स बकाया होने की जानकारी लिखी थी।