अर्जुनराम मेघवाल ने महंत सुंदरदासजी महाराज से लिया आशीर्वाद, कहा- सत्संग में ही परमानंद
बीकानेर। बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने अपने जनसंपर्क की शुरुआत संतों के आशीर्वाद से की। रामद्वारा सादुलगंज में रामस्नेही पीठाधीश्वर महंत सुन्दरदासजी महाराज से आशीर्वाद लिया। अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि संत तो केवल अपने आशीर्वाद मात्र से भक्त का भला कर देते हैं। बड़े-बड़े महापुरुषों ने संतों की शरण में जाकर अपने जीवन को निर्मल किया है। भगवान तो केवल श्रद्धा मात्र से उपस्थित हो जाते हैं जिनके पास संतों के सत्संग की संपति होती है उनको हमेशा परमानंद की प्राप्ति होती है।
सागर, रायसर, नोरंगदेसर में अर्जुनराम मेघवाल ने कहा आज देशवासियों में आत्मविश्वास बढ़ा है वे अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है। इसकी वजह साफ है, देश आज कुशल नेतृत्व के हाथ है। जनसम्पर्क के दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, भंवरलाल गोदारा, पूनम, भैराराम सोखल, कालूराम, सोहनलाल, रामलाल, रामनारायण गोदारा, बलभेश पुरोहित, सुरेश स्वामी, गोरधन चाहर, मोहन चाहर, सतार, दौलतराम गोदारा, गणेशाराम, हड़मानाराम, रूघाराम, नेमीचंद, गज्जू, फरसाराम, भींखाराम, डॉ सोहन सिंह, हनुमान गोदारा, मोतीलाल गहलोत, रामचंद्र कस्वां, चेतनराम मेघवाल, धन्नाराम बावरिया, रामलाल सुथार, रामदयाल ने स्वागत किया।