कोलायत जनसम्पर्क : अर्जुनराम ने कहा कांग्रेस भ्रम फैलाने का काम करती है
बीकानेर। भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने आज कोलायत विधानसभा क्षेत्र के झझू, चक विजयसिंहपुरा, सियाणा, नेणिया पंचायत, भेलू, नांदडा सहित अनेक गांवों में जनसंपर्क किया। मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस बौखलाहट में संविधान को लेकर भ्रम फैला रही है। मेघवाल ने कहा कि बीकानेर में हर क्षेत्र में विकास कार्य हुआ है। गैस पाइपलाइन के विस्तार से लेकर सिरेमक हब बना। अब मैन्यूफैक्चरिंग हब बनने की ओर अग्रसर है। इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। मोदी सरकार ने हर गांव, हर शहर में अभूतपूर्वक विकास किया है। समाज का हर वर्ग मोदी की गारंटी पर भरोसा जताते हुए जनता भाजपा की झोली में 400 सीटों से अधिक सीटें डालेगी।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह भाटी, झझू सरपंच धपूराम नायक, मघाराम गोदारा, गोपीराम, देशनोक पालिका के पार्षद गुलजार, चतराराम, भंवरसिंह, मोहनलाल सेवग, बिहारीलाल पुरोहित, रामनारायण, टीक मचंद, कमल सेठिया, समीर खांन, इंसाफ अली, अमराराम टांटिया, चक विजयसिंहपुरा सरपंच गोपीचंद धायल, नत्थाराम, सुखराम, खेराजराम, बूथ अध्यक्ष मांगीलाल, गिरधारी, रामसुख बेनीवाल, रामसुख, बाबूराम, मंडल अध्यक्ष छगन, केशव गहलोत, हनुमान खिलेरी, सियाणा सरपंच मनोहर सिंह भाटी, पंचायत समिति सदस्य महेन्द्र कुमार, पूर्व सरपंच अनिल रामावत, धीर सिंह राठौड़, कुशाल सिंह, सोहन सिंह, भैरूसिंह, छैलूसिंह, राणाराम नायक, सुन्दरलाल संचेती, भींयाराम चौहान, मोहन राम सुथार, घेवरलाल, सतीदान चारण, भंवरदान, जेठूसिंह, भोमसिंह, नारायण सिंह, नेणिया पंचायत के सरपंच मनोहर ङ्क्षसह, शंकर पालीवाल, धूप सिंह, नकुल, रामचंद्र सहित अनेक ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।