अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में भाजपा नेताओं ने किया मुख्य बाजार में जनसंपर्क
बीकानेर लोकसभा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, महावीर रांका के साथ भाजपा नेताओं ने सादुल सिंह सर्किल से कोटगेट तक मुख्य बाजार में जनसंपर्क किया और आगामी 19 अप्रैल को अर्जुनराम मेघवाल के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में भी बात की इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने लोकल फॉर वोकल को प्रमोट करते हुए मिट्टी के बर्तन भी खरीदे
इस अवसर पर भाजपा नेता अजय खत्री, दीपक पारीक, विक्रम सिंह राजपुरोहित, श्याम मोदी, रामकुमार व्यास, पुनीत ढाल, मुकेश पंवार, कपिल शर्मा, जितेंद्र राजवी, प्रमोद खत्री, अनूप गहलोत, सुमन छाजेड़, भारती अरोड़ा, राजश्री कच्छावा, प्रीति चांडक, सरिता नाहटा, प्रोमिला गौतम के साथ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।