सरकारी अस्पताल में किसी भी हाल में जांचों का शुल्क वसूलना सरासर गलत है, बंद हो अवैध वसूली : बिशनाराम सियाग
प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी को ज्ञापन देकर जताया विरोध, सोनी ने तुरन्त जारी किए आदेश
बीकानेर। मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना प्रभावी होने के बावजूद जांचों के अवैध रूप से शुल्क वसूलने के मामले सामने आ रहे हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर कांग्रेस जिला देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने एसपी मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी को जांचों के अवैध शुल्क वसूले जाने के मामले बताए और शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की। सियाग ने बताया कि एक्सरे में विभिन्न केटेगरी में अलग-अलग चार्ज तथा डायलिसिस में भी शुल्क वसूला जा रहा है। इसके साथ ही अन्य जांचों के भी अवैध रूप से शुल्क वसूलना अन्याय है।
देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि सरकारी अस्पताल में जांच नि:शुल्क है और नि:शुल्क रहनी चाहिए। यदि किसी भी हाल में शुल्क वसूला जा रहा है तो वह पूर्णत: गलत है। सियाग द्वारा दिए गए ज्ञापन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए डॉ. गुंजन सोनी ने आदेश जारी करवाए और नि:शुल्क जांच के आदेश की पूर्णत: पालना करने की बात कही। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सिंह सोढा, सुमित कोचर, देहात प्रवक्ता पूनमचंद भांभू, पार्षद सहाजद खान भुट्टा, पार्षद अब्दुल सत्तार, जयदीप जावा, अरमान, लक्की खान, अजहर व मयूर आदि उपस्थित रहे।