बीकानेर की अनुप्रिया चौधरी और मेड़ता के पुजारी की बेटी को मिली सफलता
बीकानेर की अनुप्रिया चौधरी, मेड़ता की मुदिता शर्मा ने सफलता हासिल की है। मेड़ता (नागौर) के चारभुजानाथ और मीरा मंदिर के पुजारी भगवतीलाल शर्मा अबोटी की बेटी मुदिता शर्मा का भारतीय सिविल सेवा में चयन हुआ है। मुदिता ने जनरल कैटेगरी में 381वीं रैंक हासिल की है।
मुदिता के पिता मेड़ता रोड की सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल भी है। मुदिता ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर जयपुर के अस्पताल में प्रैक्टिस भी की थी, फिर मुदिता ने दिल्ली के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट से यूपीएससी की तैयारी की है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान 10वीं के एग्जाम में भी प्रदेश में 15वें स्थान पर रहते हुए मेरिट में आई थीं। मुदिता ने 8वीं तक मेड़ता शहर की मीरा बाल स्कूल में पढ़ाई की। उसके बाद 10वीं तक शहर की बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल से पढ़ाई की। बीकानेर की अनुप्रिया चौधरी को यूपीएससी में 239वां स्थान मिला है।
ऐसे में उसका आईपीएस बनना तय माना जा रहा है, लेकिन वो आईएएस बनना चाहती हैं। सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार ने बताया कि बीकानेर में हेल्थ डिपार्टमेंट में संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी की बेटी अनुप्रिया फिलहाल दिल्ली में है। पिता डॉ. देवेंद्र चौधरी का कहना है कि वो शुरू से ही अफसर बनना चाहती थी। अनुप्रिया ने हमेशा सर्वोच्च मेरिट में ही स्थान बनाया है। अनुप्रिया ने जयपुर के रूहृढ्ढञ्ज से बीटेक किया है। बीटेक करने के साथ ही उसने क्कस्ष्ट की तैयारी शुरू कर दी थी। अनुप्रिया ने चौथी बार इस परीक्षा को दिया है, चारों ही बार उसने मेन एग्जाम क्लियर किया। दूसरी बार इंटरव्यू दिया है। सीएमएचओ डॉ. अबरार ने बताया कि अनुप्रिया के पिता डॉ. देवेन्द्र चौधरी को कार्यालय उपनिदेशक राहुल हर्ष, डॉ. संजय खान, डॉ. सीएस मोदी, डॉ. नवलकिशोर गुप्ता, आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. लोकेश गुप्ता डिप्टी सीएमएचओ, हैप्पीडेनियालॉजिस्ट नीलमप्रतापसिंह, पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर महेन्द्र सिंह सारण आदि ने चौधरी को बधाई दी।