पीएम मोदी के नाम एक और नई उपलब्धि

यूट्यूब पर पीएम मोदी के चैनल पर 450 करोड़ वीडियो व्यूज आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और नई उपलब्धि हासिल कर ली है। दुनिया के सबसे पॉप्युलर नेताओं में से एक पीएम मोदी अब यूट्यूब पर 20 मिलियन (2 करोड़) सब्सक्राइबर्स हासिल करने वाले दुनिया के पहले राजनेता बन गए हैं। पीएम मोदी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और यही एक बड़ी वजह है कि उनके फॉलोअर्स की संख्या में ऑनलाइन तेजी से इजाफा हो रहा है। पीएम मोदी का आधिकारिक यूट्यूब चैनल है और यहां अलग-अलग टॉपिक, मुद्दों से जुड़ा कॉन्टेन्ट पोस्ट किया जाता है।

ना केवल भारत में पीएम ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वन्दियों को पीछे छोड़ दिया है, बल्कि सब्सक्राइबर्स की संख्या और वीडियो व्यूज के मामले में वह ग्लोबल लीडर्स में सबसे आगे निकल गए हैं। बता दें कि यूट्यूब पर दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले राजनेता बने पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल ने पर 4.5 बिलियन (450 करोड़) वीडियो व्यूज हासिल करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दुनिया के सबसे लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर मोदी एक सशक्त और पॉप्युलर हस्ती हैं और उनके वीडियोज को करोड़ों की संख्या में लोग देखते हैं।
एक्स ट्विटर पर भी हैं पीएम मोदी के करोड़ों फॉलोअर्स
ना केवल यूट्यूब, पीएम मोदी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी खासे लोकप्रिय हैं। एक्स ट्विटर पर भी पीएम मोदी के फॉलोअर्स की संख्या करोड़ों में है। ट्विटर पर वह सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता हैं और दुनिया के किसी भी दूसरे नेता से आगे हैं। पीएम के एक्स अकउंट पर 94 मिलियन (करीब 9.4 करोड़) फॉलोअर्स हैं।