आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के लिए अविवाहिताएं भी कर सकेंगी आवेदन
राजस्थान में अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों के आवेदन करने के लिए सभी महिलाएं पात्र होंगी। इसके लिए चयन शर्तों में संशोधन किया गया है। राज्य में इससे पहले अविवाहित महिलाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए आवेदन करने और चयन के लिए पात्र नहीं माना जाता था। महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी कृष्ण कुणाल ने बताया- उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आंगनबाड़ी कर्मियों की चयन शर्तों में संशोधन की स्वीकृति देकर अविवाहित महिलाओं को भी इस क्षेत्र में अवसर देने की पहल की है।
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने राज्य में 2 साल की कार्य निरंतरता का अनुभव रखने वाली साथिनों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए आवेदन करने पर अनुभव में वरीयता दिए जाने को स्वीकृति दी है। इसके लिए उन्हें बोनस में 4 अंक दिए जाएंगे, जो उनका चयनित होना और आसान करेंगे। कृष्ण कुणाल ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और साथिनों के मानदेय में भी 10 प्रतिशत की वृद्धि को स्वीकृति दी है। बढ़ा हुआ 10 प्रतिशत मानदेय अप्रैल से शुरू हो रहे वित्तीय वर्ष में मिलना शुरू हो जाएगा।