अंबानी को मिली जान से मारने की धमकी
रिलायंस ग्रुप के एमडी और देश के जाने माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को आज जान से मारने की धमकी मिली है। एक अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल करके मुकेश अंबानी से 20 करोड़ रुपए मांगे और पैसे न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मुकेश अंबानी को धमकी मिलने के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है। हालांकि इससे पहले भी अंबानी फैमिली को ऐसी धमकी मिल चुकी है। धमकी भरे ईमेल में लिखा था-अगर तुमने हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दिए तो हम तुम्हें मार डालेंगे, हमारे पास भारत के सबसे अच्छे निशानेबाज हैं।
इस ईमेल के मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत के आधार पर गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ़ धारा 387 और 506 (2) के तहत जांच शुरू कर दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी की सिक्योरिटी बढ़ाई थी। रू॥्र ने उन्र्हें ं+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी है। सिक्योरिटी पर आने वाले खर्च का भुगतान मुकेश अंबानी करते हैं। यह खर्च 40 से 45 लाख रुपए महीना होता है।