एयरपोर्ट को उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
जयपुर एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना प्रशासन को एक मेल के जरिए मिलने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है। फौरन सुरक्षा गतिविधियों को बढ़ा दी गई है। प्रशासन के अनुसार, उन्हें एक अज्ञात मेल प्राप्त हुआ, जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई और कहा गया कि एयरपोर्ट पर बम है। इस सूचना के फौरान बाद प्रशासन अलर्ट हो हुई और जांच गतिविधियों को तेज कर दिया है। सुरक्षा के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। ष्टढ्ढस्स्न सहित अन्य केंद्रिय एजेंसियां अलर्ट मोड पर है।
एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ता के साथ डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया है। एयरपोर्ट पर बारीकी से छानबीन की गई है। राहत की बात यह है कि तकरीबन एक घंटे की छानबीन के बाद सुरक्षाबलों को ऐसे एक भी वस्तु नहीं मिले जो संदिग्ध हो। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले साल 27 दिसंबर को भी इसी तरह का मेल प्राप्त हुआ था। जिसमें जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
उस वक्त भी प्रशासन ने फौरन बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वॉयड को बुलाकर परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। लेकिन ऐसा कुछ संदिग्ध नहीं मिला। गौरतलब है कि जयपुर देश के व्यस्त एयरपोर्ट में से एक है। जहां रोजाना हजारों यात्रियों का आगमन व प्रस्थान होता है। ऐसे में एयरपोर्ट पर बम जैसी ख़बर हजारों यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर सकता है जिसमें कई जाने भी जा सकती है। हालांकि पुलिस किसी भी अनहोनी से बचने के लिए बड़ी ही सतर्कता के साथ काम कर रही है।