एयरपोर्ट पर पकड़ा 60 लाख को सोना
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम को एक यात्री पर शक हुआ। यह यात्री एयर अरेबिया की फ्लाइट से शारजाह से आया था। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने शक के आधार पर यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन उसने तस्करी करने से इनकार किया। बाद में डॉक्टरों से स्केनिंग कराई तो रेक्टम (प्राइवेट पार्ट) में सोना छिपे होने की जानकारी मिली। डॉक्टर की मदद से यात्री के रेक्टम (गुदा) से सोने के तीन केप्सूल निकाले गए। तीन केप्सूल सोने का वजन 814 ग्राम बताया गया है।
इस हिसाब से जब्त सोने की बाजार कीमत करीब 59.54 लाख रुपए हैं। सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया यात्री चूरू जिले के सुजानगढ का आसिफ खान है। कुछ सालों में चार-पांच बार विदेश यात्राएं कर चुका है। आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही विभाग के अधिकारी यह जानकारी जुटा रहे हैं कि आरोपी आसिफ सोने के इन केप्सूल को कहां सप्लाई करने वाला था।
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले एक बार बैंकॉक से आए एक यात्री से भी कस्टम विभाग को 43.5 लाख रुपये का सोना मिला था। उस युवक ने भी सोने के कैप्सूल को अपने रेक्टम में छिपाकर रखा था। कुछ दिन पहले ही ओमान के मस्कट से आ रही एक उड़ान में सवार एक यात्री को कस्टम अधिकारियों ने संदेह के आधार पर पकड़ा। तलाशी के दौरान पता चला कि यात्री ने जुराब के अंदर पेस्ट के रूप में सोना छुपा रहा था।