एम्स के डॉक्टर बने देवदूत, उड़ती फ्लाइट में बचाई बच्ची की जान
बेंगलुरु से दिल्ली जा रही विस्तारा की फ्लाइट में दो साल के बच्चे की सांसें रुक गईं। विमान में सवार पांच डॉक्टरों ने बच्चे की जान बचाई। बेंगलुरु से विस्तारा की यूके-814 फ्लाइट दिल्ली के लिए उड़ी। विमान में एक इमरजेंसी कॉल की घोषणा हुई। 2 साल की एक बच्ची की अचानक हालत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गई। इतना ही नहीं उस वक्त बच्ची के हाथ—पैर ठंडे पड़ गए और उसकी नब्ज भी थम गई थी। इमरजेंसी कॉल के बाद फ्लाइट में मौजूद एम्स के डॉक्टर मदद के लिए आगे आए।
विमान में मौजूद डॉक्टर्स ने बच्ची का सीपीआर शुरू किया। उनके पास संसाधन भी मौजूद थे, उन्होंने फ्लाइट में ही ढ्ढङ्क कैनुला दिया गया। हजारों फीट की ऊंचाई पर करीब 45 मिनट तक डॉक्टरों ने बच्ची का इलाज किया। 45 मिनट तक इलाज होने के बाद विमान को नागपुर भेजा गया। वहां बच्ची को चाइल्ड स्पेशलिस्ट को सौंपा गया। बताया जा रहा है कि अब बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। इस घटना की पुष्टि एम्स दिल्ली ने की, जिसने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर बच्चे और अन्य की तस्वीरें साझा कीं।
दिल्ली एक्स के यह पांच डॉक्टर डॉ नवदीप कौर- एसआर एनेस्थीसिया, डॉ. दमनदीप सिंह- एसआर कार्डियक रेडियोलॉजी, डॉ. ऋषभ जैन- पूर्व एसआर एम्स रेडियोलॉजी, डॉ. ओइशिका- एसआर ओबीजी, डॉ. अविचला टैक्सक- एसआर कार्डियक रेडियोलॉजी देवदूत बनकर बच्ची की जान बचाई।