अग्रवाल को मिली कार्यक्रम अध्यक्ष की जिम्मेदारी, हुआ स्वागत
बीकानेर। सनातन धर्म रक्षा मंच की ओर से जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वतीजी महाराज के बीकानेर आगमन और 9 दिवसीय कार्यक्रम को लेकर कार्यालय आनंद निकेतन भवन में मीटिंग आयोजित की गई। आयोजन से जुड़े सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आयोजन समिति ने समाजसेवी हनुमान अग्रवाल को कार्यक्रम अध्यक्ष का दायित्व सौंपा। संतोषानंद सरस्वतीजी ने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्यजी के बीकानेर आगमन को लेकर 9 दिवसीय कार्यक्रम 5 जून से पंडित भाईश्री के श्रीमुख से भागवत कथा के साथ शुभारंभ होगा।
11 जून रात्रि में शंकराचार्यजी का आगमन होगा और 12 जून को धर्मसभा, शोभा यात्रा, चरण पादुका पूजन और रात्रि जागरण के आयोजन होंगे। 13 जून को दीक्षा समारोह, प्रश्नकाल चरण पादुका पूजन होगा और रात्रि में ट्रेन से आगे की ओर जगद्गुरु शंकराचार्यजी प्रस्थान करेंगे। वरुण शर्मा ने बताया कि पहली बार बीकानेर पधार रहे जगद्गुरु शंकराचार्यजी का स्वागत व धर्मसभा पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के साथ किया जाएगा। पं. गायत्रीप्रसाद शर्मा ने बताया कि घर-घर पीले चावल व पेम्पलेट वितरित कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। राजेश कुलरिया ने बताया कि मीटिंग में अशोक सुथार, राम पंचारिया, आसुराम मोदी, यज्ञप्रसाद शर्मा, पूनम चौधरी, सुरेंद्र रामावत, मंजू गोस्वामी, सरस्वती देवी, सुनीता हटिला, सलोनी देवी, जयश्री भाटी, श्रुति बागड़ी, सुमन पंचारिया, यसोदा पंचारिया, भवरी देवी, कीर्ति भाटी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।