फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, देश में 3 महीने में 9वीं घटना
अजमेर जिले के लामाना गांव में रेलवे ट्रैक पर दो जगह सीमेंट के ब्लॉक रखे मिले। इनसे फुलेरा से अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी टकरा गई। यह घटना रविवार रात करीब 10:30 बजे की है। हालांकि, इसकी रिपोर्ट सोमवार देर रात दर्ज की गई और आज यानी मंगलवार को जानकारी सामने आई। उधर पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। इसे ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश माना जा रहा है। एक ब्लॉक का वजन 70 किलो बताया गया है। ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की यह राज्य में 17 दिन में तीसरी और देश में तीन महीने में नौवीं घटना है। इससे पहले 28 अगस्त को राजस्थान में ही बारां के छबड़ा में मालगाड़ी के ट्रैक पर बाइक का स्क्रैप फेंका गया था। इंजन बाइक के कबाड़ से टकरा गया था। 23 अगस्त को पाली में अहमदाबाद-जोधपुर वंदे भारत ट्रैक पर रखे सीमेंट के ब्लॉक से टकरा गई थी। इसके बाद डीएफसीसी और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने मिलकर सराधना से बांगड़ ग्राम स्टेशन तक पेट्रोलिंग की। इस दौरान स्थिति सामान्य पाई गई। जिस समय घटना हुई, उस दौरान ट्रैक के आसपास मौजूद लोगों के मोबाइल ट्रैस करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले कुछ महीने में देश के अलग-अलग हिस्सों में पटरियों से ट्रेन के उतरने की घटनाएं हुई हैं। यूपी में पिछले 24 दिन में तीन बार ट्रैक पर कोई भारी चीज रखकर ट्रेन पलटाने का साजिश की गई है। 16 अगस्त को साबरमती एक्सप्रेस कानपुर के गोविंदपुरी में ट्रैक पर रखे बोल्डर से टकराई।
24 अगस्त को फर्रुखाबाद से कासगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन के ट्रैक पर लकड़ी का बड़ा टुकड़ा रखा था। स्पीड कम होने से हादसा नहीं हुआ। 8 सितंबर को कासगंज ट्रैक पर गैल सिलेंडर रखा मिला। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर बड़ी रेल हादसे की साजिश सामने आई है। अनवरगंज-कासगंज रेलवे रूट पर एलपीजी गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई। सिलेंडर से टकराते ही धमाके की आवाज को सुनकर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़े हादसे को रोक दिया। ट्रेन कानपुर से भिवानी जा रही थी।
मौके से कई अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी बरामद हुई है, जिसकी जांच की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि बर्राराजपुर रेलवे स्टेशन से 2.5 किलोमीटर आगे रेलवे ट्रैक पर रखे एलपीजी गैस सिलेंडर से कलिंद्री एक्सप्रेस (14117) टकरा गई। कलिंद्र एक्सप्रेस के टकराने से सिलेंडर में धमाका हुआ, जिसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इसके बाद अनवरगंज-कासगंज रेलवे ट्रैक पर 22 मिनट तक कलिंद्री एक्सप्रेस खड़ी रही। इतना ही नहीं घटना स्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल, माचिस और एक झोला भी बरामद हुआ। आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एमएस खान ने बताया कि एक एलपीजी सिलिंडर, माचिस, बोतल और अन्य संवेदनशील वस्तुएं बरामद हुई हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले साबरमती एक्सप्रेस को भी पलटाने की साजिश रची गई थी। इस हादसे में 22 बोगियां पलट गई थीं।