लालू के बयान के बाद भाजपा नेताओं ने बदला प्रोफाइल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में सोमवार को आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के ‘परिवारÓ वाले बयान का जवाब दिया। उन्होंने कहा- इन्हें बताना चाहता हूं कि मेरा देश, 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं। मैं जब भी परिवारवाद की राजनीति की बात करता हूं, तो विपक्ष के लोग कहते हैं कि मोदी का तो कोई परिवार ही नहीं है। उन्होंने कहा कि देशवासियों के लिए बचपन में घर छोड़ा था, इन्हीं के लिए जीवन खपा दूंगा। पीएम की स्पीच के कुछ देर बाद भाजपा नेताओं ने अपने एक्स प्रोफाइल पर नाम के आगे ‘मोदी का परिवारÓ लिखना शुरू कर दिया।
राजस्थान के भाजपा नेताओं ने एक के बाद एक अपना सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल बदलना शुरू कर दिया है। सभी नेता अब अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लगा रहे थे। प्रोफ़ाइल पर सबसे पहले बदलाव खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, जिसके बाद अमित शाह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और किरेन रिजिजू जैसे बड़े नेताओं ने भी अपना प्रोफ़ाइल बदलना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल में नाम बदला है, उनमें केंद्र की मोदी सरकार में शामिल तीन मंत्री प्रमुख रूप से शामिल हैं। इनमें केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी शामिल हैं।
राजस्थान से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित कई वरिष्ठ नेता भी शामिल रहे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी प्रधानमंत्री के मोदी का परिवार आह्वान का समर्थन किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है। आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार है। देश का हर गरीब मेरा परिवार है। जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार, इन्हीं भावनाओं का विस्तार लेकर मैं सपनों को संकल्प के साथ सिद्ध करने के लिए, आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं और आपके लिए जूझता रहूंगा।