एडवोकेट की कार से 8 साल के बच्चे की मौत
बीकानेर। बीकानेर में एक कार सवार घर के बाहर खेल रहे 8 साल के मासूम को कुचल दिया। हादसे के बाद कार ड्राइवर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर पेशे से एडवोकेट है। घटना के बाद परिजन विराट को पीबीएम हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। मामला जयनारायण व्यास थाना क्षेत्र के शिवबाड़ी इलाके में सुबह करीब 10:30 बजे का है। विराट के नाना बिरमदेव की ओर से आरोपी पृथ्वी धवल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
विराट के नाना बिरमदेव ने बताया कि उनका दोहिता घर की चौकी पर साइकिल के साथ खड़ा था। तभी सामने से पृथ्वी धवल नामक व्यक्ति तेज गति से कार लेकर आया और सीधे विराट के ऊपर चढ़ा दी। विराट चौकी पर था और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वो कार उसी पर आ गई। टक्कर लगते ही वह कार के आगे वाले हिस्से में फंस गया। इसके बाद भी ड्राइवर पृथ्वी धवल ने गाड़ी को बैक लिया और दोबारा दूसरी तरफ दीवार से टक्कर मार दी।
विराट मूल रूप से नागौर में एफसीआई गोदाम के पास रहता है। छुट्टियों में वो अपने नाना के यहां मां कविता के साथ आया हुआ था। आज ही छुट्टियों का अंतिम दिन था। ऐसे में वापस उसे अपने घर जाना था। विराट के नाना अपने घर आए दोहिते की मौत से सदमे में है। उसकी मां भी इन दिनों बीकानेर आई हुई है। बिरमदेव का आरोप है कि टक्कर मारने वाले पृथ्वी धवल की पत्नी अधिकारी है। ऐसे में पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। पृथ्वी धवल ने शराब पी रखी है या नहीं? इसकी जांच करने में भी देरी की गई। उधर, थानाधिकारी महावीर का कहना है कि पुलिस ने सूचना मिलने के साथ ही मौके से कार जब्त कर ली है।